11-05-2021 15:31:26 .
जगदलपुर। नगर पालिक निगम की महापौर सफीरा साहू ने बालीकोंटा में इंद्रावती नदी के किनारे बन रहे सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी के शुद्धिकरण की पूरी प्रक्रिया अपनाए जाने वाले मापदंडों की विस्तार से जानकारी ली। बताया जा रहा है कि इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू होते ही शहर की नालियों का गंदा पानी सीधे इंद्रावती नही जायेगा बल्कि गंदा पानी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ होकर नदी में जायेगा। आपको बता दे प्लांट का लगभग 85 प्रतिशत का कार्य पूर्ण हो चुका है इस कार्य को जून के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जाना है। जिसमे 20×40 मीटर की चार टंकी, एस बी आर वेशीन, 6 इयर वोलर मशीन, सब स्टेशन, एम पी एस प्लांट शामिल है निरीक्षण के दौरान पार्षद कोमल सेना, नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता एसबी शर्मा उपस्थित थे।