11-05-2021 11:54:38 .
जगदलपुर। शराब की होम डिलीवरी के नाम पर साइबर ठग सोसल साइट पे सक्रिय हो गए हैं। होम डिलीवरी का झांसा देकर ठग गिरोह फोन पे, गूगल पे व अन्य पेमेंट के माध्यम से पैसे जमा करवाने के फिराक में है। वॉइस ऑफ बस्तर की टीम को सोसल मीडिया में सक्रिय एक यूजर ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से ठगों ने एक मोबाइल नम्बर जारी किया है जिसमे वो दावा कर रहे है कि हिकमी पारा, नया बस स्टैंड के ठेके से वो लोगो को हर प्रकार की शराब की होम डिलीवरी करवा देंगे हालांकि अबतक इन ठगों द्वारा कितनो को ठगा गया है यह बात सामने नही आई है। एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने इस मामले पर चर्चा के दौरान बताया कि फिलहाल अबतक ऐसा कोई मामला पुलिस के पास नही आया है पर फिर भी इस फेसबुक पोस्ट को साइबर एक्सपर्ट को दिखवाया जायगा।
ऐसे बनाते है ठगी का शिकार
इंग्लिश वाइन शॉप इन जगदलपुर जैसे नामों से गिरोह ने फेसबुक पर कई पेज तैयार किए गए हैं। इन पर शराब की होम डिलीवरी का विज्ञापन दिया जा रहा है। जैसे ”कौन सा ब्रांड चाहिए”…. ”जो रेट तय है उसी रेट में फ्री होम डिलिवरी की जाएगी”…। साथ ही एक नंबर भी दिया है। इस नंबर पर बात करने पर आर्डर बुक करते समय ग्राहक से शराब की कुल कीमत के पैसे गूगल पे, पे-टीएम व अन्य माध्यमों से मंगवाए जाते हैं। शराब के लालच में सामने वाला व्यक्ति बिना सोचे समझे पेमेंट भी कर देता है और ठगी का शिकार हो जाता है।