बीजापुर। जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओ के क्रियान्वयन व राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संचालन को लेकर भारत सरकार की काॅमन रिव्यू मिशन की टीम ने जिले का दौरा किया तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को देखकर प्रभावित हुए। 08 सदस्यीय रिव्यू टीम ने भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी कमिश्नर डाॅ. रंजना गर्ग व डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग रायपुर डाॅ. सुरेन्द्र पामभोई के नेतृत्व में जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो व गावं के अस्पतालों का 05 नवम्बर से 08 नवम्बर तक गहन निरीक्षण कर जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन व विस्तार की सराहना की। भारत सरकार के सीएमआर टीम ने जिले में 04 दिवसीय भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं ग्रामीणो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। टीम ने जिला अस्पताल बीजापुर के कायाकल्प, विशेषज्ञ चिकित्सक की उपलब्धता, आॅपरेशन थियेटर, पोस्टमार्डम गृह, उमंग मातृ शिशु संस्थान, आईसीयू, ओपीडी तथा वार्डो की व्यवस्था तथा आधुनिक उपकरण देखकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति की तारीफ की। गंगालूर, भैरमगढ़, भोपालपटनम व उसूर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो की संचालन व मरीजो के समुचित उपचार व सुविधा के विस्तार से टीम प्रभावित हुई। दल ने जिले के दूरस्थ व अतिसंवेदनशील 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व 08 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर डाॅक्टर व स्टाफ की उपलब्धता तथा मरीजो के इलाज की स्थिति का जायजा लिया। इन क्षेत्रो में दवाईयों की आपूर्ति व मरीजो को मिल रही सुविधा की जानकारी भी ली गई। हाट बाजारो में विशेष कैम्प के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम का अवलोकन कर टीम प्रभावित हुई तथा वर्तमान परिस्थितियों में इस व्यवस्था को कारगर बताया। निरीक्षण के दौरान टीम को बताया गया कि दूरस्थ व अन्दरूनी क्षेत्र के बच्चो को हाट बाजार के शिविरो के माध्यम से टीकाकरण अभियान काफी सफल हुआ है। भ्रमण में आंगनबाड़ी केन्द्रों 102 महतारी एक्सप्रेस व 108 संजीवनी एक्सप्रेस के संचालन सुविधा दवाईयो की उपलब्धता के साथ मितानीन कार्यक्रमो का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। रिव्यू टीम ने क्षेत्र में भ्रमण के पश्चात निरीक्षण बिंदुओ को कलेक्टर डाॅ अय्याज तम्बोली के समक्ष प्रस्तुत कर स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में किये गये विशेष प्रयासो की सराहना की तथा इस कार्यक्रम को और भी आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। टीम ने विषम परिस्थितियों मे जोखिम के साथ काम कर रहे डाॅक्टरो, मैदानी कार्यकर्ताओ तथा मितानीनो के द्वारा किये जा रहे कार्यो व सेवाओ की सराहना की । इस दौरान दूरस्थ क्षेत्रो में अस्पताल भवन निर्माण के प्रयासो को आगे बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घण्टे स्वास्थ्य सेवाओ के संचालन व गुणवत्ता हेतु मार्गदर्शन दिया गया।