05-05-2021 20:48:00 .
जगदलपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को यातायात पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान कोविड गाईड लाईन का पालन नही करने वालो का चालान काटा गया। बताया जा रहा है कि शहर सिमा से सटे मारेंगा इलाके में यातायात पुलिस ने 5 बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के चलते कार्यवाही करते हुवे 13 हजार 6 सौ रुपए का चालान काटा इसके साथ ही बस चालकों को निर्देश दिया गया कि खुद के साथ सभी यात्रियों को मास्क लगावाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें इसके साथ ही क्षमता से आधे सीट पर ही यात्रियों को लेकर चलने का निर्देश दिया गया।
यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया की 'कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, इसलिए जरूरी है कि लोग सुरक्षा नियमों का शतप्रतिशत पालन करें.' राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में सफर के दौरान जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें कुछ बस चालक इन नियमो का उलंघन करते पाए गए जिनपर कार्यवाही की गई है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।