वेबडेस्क। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर मुस्तैद नजर आने वाली पुलिस मानवता का धर्म भी निभा रही है। दरअसल कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ाई करने वाली कोतवाली पुलिस ने रविवार को संजय मार्केट में एक व्यक्ति को देखा इसके बाद पुलिस ने इनसे लॉकडाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा, पूछताछ में उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और ट्रकों में समान लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है पुलिस को उसने बताया कि वह बहुत भूखा है जिसके बाद कोतवाली टीआई एमन साहू ने उसके भोजन पानी की व्यवस्था करवाई और उसे उसके घर तक पहुँचाया इसके साथ ही पुलिस ने उस व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि उन्हें खाने पीने के सामान की जरूरत पड़े, तो उन्हें सूचना दें, उन्हें सामान उपलब्ध कराया जाएगा।