08-04-2021 19:02:24 .
जगदलपुर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों या रायपुर, दुर्ग जैसे शहरों से आने वाले सभी यात्रियों की अब भानपुरी चैकपोस्ट में कोरोना जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि कोविड के नए मामलों को रोकने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार ने बताया कि बस्तर पुलिस द्वारा भानपुरी चैकपोस्ट जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों मुस्तैदी से डटे हुवे है वहां रायपुर, दुर्ग व अन्य शहरों से आने वाले दुपहिया, चार पहिया, वाहन एवं बसो यात्री वाहनो को रोककर चेक किया जा रहा है। एवं विशेष तौर पर जिला रायपुर दुर्ग से आने वाले लोगो का रेंडम कोविड टेस्ट किया जा रहा है एवं रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दिया जा रहा है। गुरुवार को 48 लोगों का एंटीज़न टेस्ट किया गया है जिसमें आठ लोगो कारिपोर्ट पॉजिटिव आया है। साथ ही चैंकिग दौरान बिना मास्क के आने-जाने, घुमने वाले लोगो को मास्क पहनने हिंदायत दि जा रही है।