01-04-2021 15:50:06 .
जगदलपुर। शहर में गांजा, शराब के बाद अब अफीम के सौदागर पकड़े गए हैं। अफीम का कारोबार करने वाले दो लोगों में शामिल हैं। इन्हें बोधघाट थाना के टीम ने पकड़ा है आरोपियों के पास से पुलिस को 230 ग्राम अफीम मिला है। नशे के इस सामान की कीमत बाजार में 46,000 रुपए है। बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति उक्त दोनों युवक अवैध सामान बेचने के लिए खरीददार की तलाश में है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा – निर्देश पर बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। यह टीम उक्त युवकों की तलाश में जुट गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के मुताबिक बोधघाट पुलिस ने संदिग्ध युवकों को बोधघाट चौक के पास से पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने युवकों से पूछताछ शुरू करते हुए उनकी तलाश ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों के पास से 230 ग्राम अफीम बरामद किया। जिसकी कीमत 46 हजार रुपये आंकी गई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपी मनीष चांडक निवासी राजस्थान और सुजीत उर्फ भोलू विश्वकर्मा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया को गिरफ्तार कर लिया है। कड़ी पूछताछ में आरोपी मनीष ने पुलिस को बताया कि वह बीते डेढ़ वर्षों से एक किराए के मकान में रहकर यह अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 14 हजार रुपये समेत दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 18 के तहत अपराध पंजीबद्व करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।