01-04-2021 10:39:26 .
वेबडेस्क। मेकॉज में 28 मार्च को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई, इसके बाद अर्जुन नामक वार्ड ब्वॉय को बॉडी को मरच्यूरी से एंबुलेंस में शिफ्ट करवाने के लिए सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने मौखिक आदेश दिया। इसके बाद भी अर्जुन ने बॉडी को शिफ्ट नहीं किया इस पर सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने अर्जुन की शिकायत हॉस्पिटल अधीक्षक से कर दी हॉस्पिटल अधीक्षक ने 30 मार्च को अर्जुन को एक कारण बताओ नोटिस दिया और कहा कि अर्जुन ने कार्य में लापरवाही की है। अर्जुन ने अपने जवाब में अधीक्षक को बताया है कि घटना वाले दिन उसकी ड्यूटी आपातकाल में स्ट्रेचर ब्वाय के तौर पर लगाई गई थी दोपहर साढ़े 12 बजे सहायक नर्सिंग अधीक्षक ने बॉडी तो उठाने कहा लेकिन पीपीई किट की व्यवस्था ही नहीं की। और तो और कोविड वार्ड थी उससे यह काम करवाना थी लेकिन उससे काम नहीं करवाया। इसके अलावा वार्ड ब्वाय ने अधीक्षक को अपने जवाब में कहा है कि इस तरह के काम आपातकाल में ड्यूटी में लगे वार्ड ब्वाय से करवाना है तो आपातकाल में 4-5 अन्य वार्ड ब्वाय को तैनात कर दें।