जगदलपुर । बस्तर पुलिस इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ एक नए अभियान में जुटी हुई है। पुलिस विभाग के आला अफसर सीधे स्कूल कॉलेजों में पहुंचकर युवा संपर्क अभियान चलाकर युवाओं व छात्रों से सीधे रूबरू होकर देश- दुनिया सहित बस्तर के हालातों पर चर्चा कर रहे हैं। बातचीत का फोकस नक्सली समस्या पर रखा जा रहा है। बुधवार को उप पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण बस्तर रेंज सुंदरराज पी भैरमगढ़ शासकीय महाविद्यालय और शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं से मिले। उन्होंने छात्रों को बताया कि इलाके में विकास एवं शांति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, अंदरूनी क्षेत्र में पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा विकास के साथ-साथ आम जनता को सुरक्षा भी दी जा रही है। माओवादियों की विकास विरोधी एवं जन विरोधी करतूतों को उजागर करते हुए नक्सल समस्या के समाधान के लिए युवा शक्ति की भूमिका के संबंध में भी जानकारी दी। नई पीढ़ी में सोशल मीडिया की उपयोगिता से संबंधित जानकारियों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। महाविद्यालय व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया, नक्सल समस्या के निदान के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा, शांति तथा शिक्षा से संबंधित अनेक प्रश्न पूछकर जानकारी प्राप्त की। आपको बता दे डीआईजी सुंदरराज पी और बस्तर पुलिस के अन्य आला अधिकारी इस अभियान के तहत स्कूल कॉलेज जाने के अलावा सोसल मीडिया पर भी ऐक्टिव दिख रहे है साथ ही "बस्तर जोन पुलिस" नामक फेसबुक पेज के माध्यम से सीधे लोगो से रूबरू भी हो रहे है ।