31-03-2021 22:13:03 .
जगदलपुर। होली के बाद बस्तर जिले में कोरोना का प्रकोप दो गुना रफ्तार से बढ़ रहा है। ज़िला प्रशासन ने जो मीडिया बुलेटिन जारी की है उसके मुताबिक बुधवार को बस्तर जिले में 85 लोग कोरोना पाजेटिव हुवे है। इसके साथ ही कुल ऐक्टिव केस की संख्या 216 हो गई है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव और इसके प्रसार को रोकने के लिये जारी प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया गया है। बस्तर जिले में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक टीमें इसका शख्ती से पालन भी करवा रही है।