जगदलपुर। शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मद्दनेजर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसका पालन कराने के लिए बस्तर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। आदेश जारी होते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न थाना और चौकी की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गई है। बुधवार को पुलिस ने सख्ती से मास्क चेकिग अभियान चलाया इसके लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए थे। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे हुए थे वही कोतवाली टीआई एमन साहू लोगो से आदेश का पालन करने के लिए समझाईश देते नजर आए। पुलिस की कड़ाई असर रात में देखने को मिला अमूमन जिन सड़को पर भारी भीड़ होती है वह सुनी दिखी।