जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज होने के महज 40 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। इसके साथ बोधघाट पुलिस ने त्वरित कार्यवाही का नया रिकॉर्ड बनाया है। मामले की जानकारी देते हुवे बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिली थी कि एक नाबालिक युवती गर्भवती है जानकारी मिलने के बाद तत्काल महिला अधिकारी को अस्पताल भेजकर पीड़िता से पुछताछ किया गया पुछताछ में पीड़िता के साथ दुष्कर्म होना की बात पता चली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शांति नगर वार्ड कुशवाहा गली के रहने वाले सुमीत दान पिता प्रेमदान शादी का प्रलोभन देकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई। पीड़िता द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत माता पिता से करने पर उपचार हेतु अस्पताल ले जाकर चेकअप करवाने पर डा0 द्वारा पीड़िता को 03 माह का गर्भ होना बताया। अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद विवेचना अधिकारी स.उ.नि. वंदना सिंह एवं विवेचना में सहयोग हेतु स.उ.नि. इंन्दू शर्मा, स.उ.नि.राम विलास नेगी सउ. नि. शैलेन्द्र राय, स.उ. नि.सतीश यादव व अन्य स्टाफ ने 40 घंटे के भीतर इस दौरान पुलिस ने सभी पक्षों का बयान लिया, साक्ष्य जुटाए और चालान पेश किया।