जगदलपुर | मिशन क्लीन सिटी को साकार करने के लिए नगर निगम के साथ सामाजिक संस्थाएं भी लगातार प्रयास कर रही है और निगम ने सार्वजनिक स्थानों, नालियों, घरों और दुकानों के आसपास कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत भी कर दी गई है। इसी कड़ी में बुधवार को निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल अपने स्वचछता अमले के साथ शहर मे सफाई का निरीक्षण करने निकले। जिसमे शहर के समुद चौक और अनुपमा चौक मे कुछ दुकानदारो के द्वारा कचरा सडक पर फेकना पाया गया जिस पर आयुक्त ने दुकानदारो को बुलाकर उनसे सारा कचड़ा निगम की गाड़ी में डलवाया इसके साथ ही सभी दुकानदारों को स्वचछता संकल्प की शपथ दिलवाई गई। अपनी गलती का अहसास करते हुवे दुकानदारो ने दुबारा नाली व सडकों मे कचरा ना फेक डस्टबिन का उपयोग करने की बात कही वही एक निजी पैट्रोल पंप के द्वारा भी कचरा नियत स्थान मे ना फेक बेतरतीब कचरा फेका गया था जिसे आयुक्त के द्वारा चेतावनी देकर कचरा पैट्रोल पंप वालो से उठवाकर निगम की गाडी मे डलवाया आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि शहर को साफ रखने के लिए निगम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास की जगह को साफ सुथरा रखेगा तो मिशन क्लीन सिटी बहुत जल्द ही साकार हो जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि शहर मे किसी भी दुकानदार के दुकान के सामने कचरा पाये जाने पर उन्ही से कचरा इकट्ठा करावा कर निगम की गाड़ियों में डलवाया जायेगा दुकानदार कचरा डस्टबिन मे रखे और निगम की कार्यवाही से बचे।