23-03-2021 20:23:45 .
वेबडेस्क। जगदलपुर को महानगरों से जोड़ने वाली सभी मुख्य यात्री ट्रेनें बंद पड़ी है। इसे शुरू करवाने के लिए विधायक से लेकर सांसद तक कदम उठा चुके है पर अभी तक इसका प्रतिसाद आम लोगो को नही मिल सका है जगदलपुर से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों को तत्काल प्रारंभ कि मांग को लेकर रेल लाइन अभियान के सदस्यों ने मंगलवार को डीआरएम इस्ट कोस्ट रेल्वे ज़ोन को को ज्ञपन सौपा। रेल लाइन अभियान संयोजक साकेत शुक्ला ने बताया कि ज्ञापन देकर जगदलपुर में बंद पड़ी सभी यात्री गाडियों को तत्काल प्रारंभ कि मांग की गई है।ज्ञात हो कि कोविड महामारी के चलते 23 मार्च 2020 को जगदलपुर से संचालित सभी नियमित यात्री गाडियों को बंद कर दिया गया था। गाडियां बंद करने से पहले जगदलपुर विशाखापटनम के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए जगदलपुर-विशाखापटनम- किरंदुल एक्सप्रेस सहित विशाखापटनम किरंदुल पैसेंजर एक जोड़ी यात्री गाड़ी और पांच जोड़ी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों संचालित थी। 21 जनवरी 2021 से मात्र जगदलपुर विशाखापटनम एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ किया गया है जबकि अन्य सभी गाडियों का परिचालन बंद है जिसमें समलेश्वरी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस राऊकेला एक्सप्रेस, विशाखापटनम किरंदुल पैसेंजर, जगदलपुर दुर्ग इंटरसिटी शामिल है। इन तमाम गाडियों का परिचालन बंद होने के कारण बस्तर संभाग की जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । देश के अन्य क्षेत्रों में यात्री रेल गाडियों का नियमित संचालन किया जा रहा है और जगदलपुर तक आने वाली कुछ गाडियों का कोरापुट से भी संचालन हो रहा है बावजूद इसके इन गाडियों को जगदलपुर तक नहीं लाया का रहा है जिससे बस्तर की जनता में रोष व्याप्त है। डीआरएम को संबोधित ज्ञापन में जगदलपुर से बंद पड़ी तमाम यात्री गाडियों का संचालन 15 दिन के भीतर पुनः प्रारंभ करने की मांग की यदि 15 दिन के भीतर सभी यात्री गाडियों का संचालन प्रारंभ नहीं किया जाता है तो स्थानीय जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा ।
ज्ञापन देने में शिव शुक्ला, प्रकाश सथपथी, नवीन दीवेदी, मनीष लिंगम, विशाल रथ, संदीप जोशी, विशाल पांडेय, संदीप सिंह, मोहसिन खान, प्रमोद नाग, अमित दीवेडी, शुभ शुक्ला, प्रथम पांडेय, बुधराम बघेल, मनोज, गोपाल तीर्थानी मौजूद थे ।