जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर आमजन की मदद में मिसाल के रूप में सामने आई है। महिला विमला दास बाजार से घर लौटते समय मोबाइल और रुपए से भरा पर्स कहीं भूल आई। महिला को आशंका थी कि उसका पर्स कहीं रास्ते में गिर गया है। वह कोतवाली थाने पहुंची और अपनी परेशानी टीआई एमन साहू को सुनाई महिला की परेशानी समझते टीआई ने तत्काल एक्शन लिया जिससे महिला का सामान कुछ ही घंटों में उसे मिल गया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि महिला विमला दास द्वारा थाने में पर्स गुम होने की शिकायत की थी पर्स में जरूरी दस्तावेज व कई अन्य सामान होने की वजह से वह काफी परेशान थी। इस मामले की जिम्मेदारी तत्काल वार्ड प्रभारी गायत्री तारम को दी गयी, वार्ड प्रभारी द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर आस पास के लोगो एवम सीसीटीवी फुटेज को देखकर महिला के गुम सामान को ढूंढ निकाला। अपनी सामान को पा कर महिला ने कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू सहित वार्ड प्रभारी गायत्री तारम एवम कोतवाली पुलिस को धन्यवाद किया ।