जगदलपुर। होली का पर्व भले ही 28 मार्च को हो, लेकिन इस त्यौहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के साथ जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानो में शराब पीकर हंगामा करने वाले सट्टा खिलाने वाले युवक पर प्रतिबंधात्मक व जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में शराबखोरी करने वालो व एक सटोरी के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इनमें 1अरूण सोनी पिता रामनाथ सोनी नि0 हिकमीपारा 2. लखन सिह ठाकुर पिता मोहन सिह ठाकुर नि0 पनारापारा 3. रितेष बघेल पिता धनबल बघेल नि0 पथरागुडा 4. आषीष चंदेल पिता दिलेष्वा चंदेल नि0 ईतवारी बाजार 5. राकेष मंडावी पिता विभास मंडावी नि0 हिकमीपारा 6. धनोसिह ठाकुर पिता रैतुराम ठाकुर नि0 कोलचुर 7. प्रकाष शर्मा पिता जीतु शर्मा निवासी मोतीतालाब पारा 8. महेन्द्र कुमार कष्यप पिता आयतुराम कष्यप नि.धरमपुरा कुषाभाउ ठाकरे वार्ड 9.धनेष्वर सेठिया पिता मनीराम शामिल है। इसके साथ ही कुम्हारपारा क्षेत्र में सट्टा खिलाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई जिसमें ईष्वर दास पिता भगवान दास उम्र 24 साल निवासी कुम्हार पारा जगदलपुर को सट्टा पट्टी व 2500 नगदी रकम के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।