18-03-2021 22:11:30 .
जगदलपुर। होली से पहले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बोधघाट पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ी रही है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों सट्टा खिलाने वालो, हथियार लेकर घूमने वालो, अड्डे बाजी करने वालो पर सीधे कार्यवाही कर रही है बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि मेटगुड़ा में एक व्यक्ति रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहा है। बुधवार की रात बोधघाट पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान में दबिश देते हुए सट्टा खिलाने वाले आरोपी प्रेम सिंह (56) को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 हजार 6 सौ रुपये नगद समेत सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की है। वहीं दूसरे मामले पुलिस ने कुम्हारपारा चौक में सार्वजनिक जगह पर नशा करने वाले एक नशेड़ी को पकड़ा है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 107 और 116 क तहत मामला दर्ज किया है। तीसरे मामले में पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि नया बस स्टैंड में एक युवक लोहे का हथियार नुमा बंडा लेकर वहां से गुजरने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल ही मौके पर पहुंच गई। गुरुद्वारा के सामने पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी सूरज मंडावी उर्फ गडरा (21) निवासी गांधी नगर को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लोहे का बंडा भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।