जगदलपुर। तीन राज्यों के युवाओं के लिए गांजा की पूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर को भानपुरी पुलिस ने पकड़ा है। यह तीसरा मौका है जब पुलिस ने तस्करों के साथ-साथ गांजा की सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भानपुरी पुलिस ने कुछ दिनों पहले बिहार पासिंग की एक गाड़ी को 57 किलो गांजे के साथ पकड़ा था पुलिस ने इस मामले में राजू राम, रविन्दर राम, अनिल राम, दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया था आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उन्होंने यह गांजा उडिसा के नवरंगपुर के बोरगांव इलाके के सप्लायर श्यामगन कुम्भार से खरीदा था इस जानकारी के बाद उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा और भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार ने एम्ब्रोस कुजुर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर उडिसा के बोरगांव भेज। जहाँ उन्होंने सायबर सेल की मदद से आरोपी श्यामगन कुम्भार को गिरफ्तार किया इसने पूछताछ में बताया की वह मलकानगिरी इलाके से गांजा लाकर 4 सालों से बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के तस्करों को सप्लाई करता आ रहा है वह अबतक करीब 30 क्विटल से ज्यादा गाजा की सप्लाई कर चूका है।