16-03-2021 20:17:55 .
जगदलपुर | मिशन क्लीन सिटी को साकार करने के लिए नगर निगम ने अब सार्वजनिक स्थानों, नालियों, घरों और दुकानों के आसपास कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की शुरुआत कर दी गई है। मंगलवार को शहर के 18 दुकानदारो पर कार्यवाही करते हुवे निगम ने 36सौ रुपए का जुर्माना भी ठोंक है। निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि शहर को साफ रखने के लिए निगम के द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है दिन तो दिन रात में भी सफाई की जा रही है फिर भी कुछ लोग अपने दुकान आदि की गंदगी नालियों व सार्वजनिक स्थानों में डाल रहे है इसपर निगम के स्वच्छता विभाग के द्वारा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारो पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। शहर के शहीद पार्क के पास के चौपाटी पर दुकानदारो के द्वारा लगातार कचरा फेकने की जानकारी मिल रही थी इसकेबाद निगम अमला द्वारा सभी दुकानदारो को समझाइश भी दिया गया था लेकिन दुकानदारो द्वारा लगातार कचरा फेका जा रहा था जिसपर निगम स्वच्छता विभाग के द्वारा 18 दुकानदारो पर जुमार्ना की कारवाई कर कुल 3600 रूपये की जुमार्ना राशि लिया गया साथ ही सभी दुकानदारो को चेतावनी दिया गया कि कचरा सडक अथवा नाली मे नही फेकेंगे। इस कारवाई मे स्वचछता निरीक्षक अजय बनिक व अमला उपस्थित थे।