16-03-2021 17:46:26 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने दो रत्न तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 535 नग हीरा एवं 5 नग कोरण्डम बरामद हुए हैं। इनकी बाजार में कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी जगदलपुर में इन बिना पॉलिश की रत्नों को बेचने लिए ग्राहक की तलाश में थे तभी इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि 2 तस्कर अवैध रूप से हीरा और कोरण्डम लेकर जगदलपुर पहुचे है और इसे शहर में खपाने के फिराक में है इस सूचना पर बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम का गठन कर तस्करों की खोजबीन शुरू हुई। पुलिस टीम को नया बस स्टैण्ड में दो संदिग्ध व्यक्तियों मिले दोनों से पूछताछ के बाद तलाशी ली तो इनके पास से 535 नग हीरा और 5 नग कोरण्डम मिला दोनों से इन रत्नों के कागजात मांगे गए जिन्हें ये दिखा नही सके पकड़े गए आरोपियों में से एक जितेन्द्र कुमार बिहार का रहने वाला है तो वही दूसरा मनोरंजन नायक उड़ीसा का रहने वाला है आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हीरा मध्यप्रदेश के पन्ना शहर से और कोरण्डम उड़ीसा के काकड़ीमाल जूनागढ़ के माईन्स से लाया है। रत्नों के जानकार ने बताया कि ये केवल अभी पत्थर ही है जबतक इनकी पॉलिश नही हो जाती तबतक बाजार में इनकी कोई कीमत नही है आरोपीयो से जप्तशुदा हीरा 276 कैरेट और कोरण्डम 99.15 कैरेट का मिला है इनका बजरमूल्य करीब 6,00,000/- रूपये है