@मोहम्मद ताहीर खान बीजापुर। जिले के भोपालपट्नम थाना क्षेत्र में आज सुबह प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपालपट्नम से पुलिस पार्टी इलाके की सर्चिंग पर सुबह निकली थी। पार्टी देपला पहुंची थी।यहाँ नक्सलियों द्वारा पूर्व से प्लांट किया गया आईईडी की जद में आने से जवान संतोष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। संतोष को दोनों हाथ और दोनों पैरों पर चोटें आई है। उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल में लाया गया। यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रिफर कर दिया गया है।