07-03-2021 17:11:03 .
जगदलपुर। बस्तर और ओडिशा सरहद पर महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होने वाला गुप्तेश्वर मेला इस बार नही होगा। कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है।बताया जा रहा है कि शिवरात्रि के दिन होने वाले मेले में उड़ीसा और बस्तर के कोने कोने से लाखों लोग पहुँचते है कोरोना महामारी का फैलाव ना हो सके इस लिए यह फैसला लिया गया है। कोरापुट कलेक्टर द्वारा एक दिशा निर्देश जारी किया था जिसे बस्तर कलेक्टर ने आगे बढ़ते हुवे आदेश जारी किया है इसके मुताबिक गुप्तेश्वर तहसील बोईगुडा उडीसा में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेला के संबंध में आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश के अन्तर्गत गुप्तेशवर में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर मंदिर के अन्दर एवं बाह्य प्रांगण में मेले सभा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यकम एवं अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन एवं सबरी नदी पर स्थित बॉस के पुल द्वारा दिनॉक 09.03.2021 से 12.03.2021 तक आवगमन को पूर्णता प्रतिबंधित गया है। अतः कोरोना संकम्रण से बचाव हेतु बस्तर जिले से गुप्तेशवर जाने वाले समस्त मार्ग को आम जनता के लिए दिनॉक 09.03.2021 से 12.03.2021 तक आवगमन पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है। आपको बता दे इस मेले में भक्तों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बस्तर की ओर से माचकोट, तिरिया होते हुए गुप्तेश्वर मंदिर तक पहुँचा जा सकता है इसके लिए सबरी नदी पर चट्टानों के बीच बांस की चटाई वाला पुल बनाया जाता है जिसे पार करते हुवे भक्त मंदिर तक पहुँचते है। मंदिर परिसर के पास करीब 3 दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन कोरोना महामारी ने इन सारी चीजों पर असर डाला है इस महामारी की वजह से साल में एक बार लगने वाले मेले को स्थगित किया गया है।