जगदलपुर । दरभा इलाके में नक्सलियों पर लगाम लगाने और उनके सबसे सुरक्षित गढ़ को ढहाने अब पुलिस ने कोलेंग में एक नया कैप स्थापित करने की कवायद शुरूकर दी है। पुलिस विभाग के आला अफसरों ने कोलेंग में पिछले दो दिनों से डेरा जमाया हुवा है यहां नया कैप खोलने के लिए साजो सामान भी पहुँचाया जा रहा है लम्बे समय से इस इलाके के जंगल और गांव में अपना तंत्र बैठा चुके माओवादियों पर नकेल कसने के इस प्रयास में पुलिस सफल होती भी दिख रही है पुलिस के आला अधिकारी ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैसाथ ही इनकी समस्याओ को भी हल करने का प्रयास भी कर रहे है आपको बता दे प्रशानिक दखल के बाद इस धुर माओवादी इलाके में बिजली और सड़क का काम शुरू हो गया है इस इलाके से सटे तुलसीडोंगीर में माओवादियों की काफी पैठ मानी जाती है नक्सली दरभा इलाके में घटना को अंजाम देकर तुलसीडोंगीर के रास्ते उड़ीसा चले जाते है इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि कोलेंग में कैम्प बनने के बाद पुलिस को जहाँ ऑपरेशन लांच करने में आसानी होगी वही नक्सलियों के लिए अब दरभा इलाके में वारदात कर आसानी से उड़ीसा भागना मुमकिन नही होगा | कालेंग में खुलने वाले नए कैंप में डीआरजी की तैनाती की जाएगी। इनकी मदद के लिए एसटीएफ और जिला बल के जवानों को भी लगाया जाएगा पर अब कोलेंग से संचालित होने वाले ऑपरेशन, डीआरजी के जवानों के नेतृत्व में होंगे और इस कैंप के खुलने से माओवादियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में तेजी भी आएगी ।