जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति का गुम हुआ सोना महज दो घंटे के अंदर बरामद कर उसके सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति सोना खरीदने के बाद एक अन्य दुकान गया था जहाँ उसका सोना गुम हो गया। मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि साधु राम बघेल ने थाने मे आकर शिकायत दर्ज कराई की अपने पत्नी की सोने की झुमका चांदनी चौक मे बनवाने ले गया था बनवाने के बाद चिल्लर ना होने के कारण बगल के दुकान मे गया था इस बीच पैसे निकालने के समय झुमका कही गिर गया। जिससे साधु राम और उसकी पत्नी काफ़ी नाराज हो गयी थी इस वजह से उनके बीच विवाद हो रहा था मामले में तत्काल एक टीम का गठन कर घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे की मदद ली गई कैमरे की मदद से महज 2 घंटे के अंदर झुमका बरामद कर के प्राथी को नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के माध्यम से सुपुर्दनामे दिया गया।