28-02-2021 18:25:47 .
जगदलपुर। नगरनिगम की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत चलाई जा रही मुहिम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से रविवार को यह तो बडा़ इजीं है इंवेन्ट मनाया गया इस दौरान कोतवाली चौक से संजय मार्केट चौक तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया इस अभियान में आम और खास सभी लोगो ने सड़क किनारे फैले कचरे को इकट्ठा कर उस जगह को साफ किया आपको बता दे फरवरी से अप्रैल तक दूसरे, तीसरे और चौथे रविवार को इंवेन्ट के तौर पर आयोजन किया जाना है इसके लिए प्रत्येक रविवार की अलग अलग थीम प्रशासन ने निर्धारित की है रविवार को आयोजित स्वच्छता मेगा इंवेन्ट यह तो बडा़ इजीं है का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू के द्वारा कोतवाली चौक से सजंय बाजार तक अभियान का शुभारंभ किया गया विधायक व महापौर ने दुकानदारो व वहाँ के रहवासियों से कचरा सडकों व नाली पर ना फेकने की अपील की इस दौरान विधायक रेखचंद जैन ने कहा की शासन के निदेश पर प्रति रविवार स्वच्छता मिशन पर मेगा इंवेन्ट कार्यक्रम किया जा रहा है इस अभियान मे सभी की सहभागिता जरूरी है हम सभी के प्रयास से हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बन पायेगा, हमे सूखा व गिला कचरा अलग अलग कर नगर निगम के आटो मे डाले सडकों व नालियों मे कचरा ना डाले वही महापौर सफीरा साहू ने बताया की शहर को बेहतर रैकिंग के लिए नगर निगम लगातार कार्यो को लेकर सजगता के साथ सफाई अभियान चलाकर कार्य कर रहा है हम सभी मिलकर शहर की सफाई को लेकर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों को जागरूक करने अभियान चला रहे है जनजागरूकता का सफाई व्यवस्था मे आवश्यक कडी है निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि फरवरी से अप्रैल तक दूसरे,तीसरे व चोथे रविवार को मेगा इंवेन्ट सफाई को लेकर आयोजित होगा जिसमे दूसरे रविवार को मै भी स्वच्छता सुपर स्टार मे प्लागिंग इंवेन्ट तीसरे रविवार को हम है तैयार चौथे रविवार को यह तो बडा इजी है इंवेन्ट का आयोजन होगा। जन जागृति से ही शहर साफ शहरों की रैंकिंग में शामिल होगा ।
इसके अलावा शहर के इतवारी बाजार मे नगर निगम के साथ जनभागीदारी से जन सहभागिता के रूप मे स्वचछता के प्रति लोगों मे जागरूकता लाने एकल अभियान व दलपत सागार बचाओ अभियान दल के द्वारा विशेष पहल करते कचरा लाओ ईनाम पाओ अभियान चलाया गया जिसमे युवोदय वालेंटियर के अलावा महिला बुर्जुगों व बच्चों के द्वारा कचरा उठाकर लाया जिसे अतिथियों के द्वारा उन्हें गिफ्ट दिया गया इस दौरान चेबर अध्यक्ष किशोर पारेख, इमरान खान, अनिल लुक्कड़, कमल चाडक हेमू उपाध्याय, उमिला आचार्य, सपत झा संग्राम राणा, टी पी नायडू, धमेंद्र महापात्र, कार्यापालन अभियंता ए के दत्ता, प्रभारी स्वच्छता अधिकारी अरूण यादव, अजय बनिक, दामोदर सदीप विवेकर, सुशील कर्मा युवोदय के वालेंटियर स्वचछता टीम व वार्डवासी उपस्थित थे।