28-02-2021 15:38:08 .
जगदलपुर। पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों में शराब, गांजा पीने वाले जुआ, सट्टा खिलाने वालो अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की धरपकड़ की जा रही है। इसी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने जुआ के फड़ में छापा मार कार्यवाही करते हुवे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने तीस हजार से अधिक की राशि बरामद की है। वही बोधघाट पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने 51 किलो गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों तस्कर बिहार के रहने वाले है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि सूचना प्राप्त मिली थी कि कुछ व्यक्ति नयापारा क्षेत्र में ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है। जिस पर नयापारा में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी भूपेन्द्र यादव, आकाश जोयल, पवन सिंह को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके कब्जे से 30,500/- रूपये एवं ताश के 52 पत्ती बरामद कर जप्त किया गया मामले में तीनों आरोपी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।बोधघाट टीआई धनंजय सिंन्हा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा का संग्रहण कर परिवहन करने के फिराक में है। सूचना पर थाना बोधघाट की टीम के द्वारा दर्शित स्थल गोयल धर्मशाला में रेड कार्यवाही किया गया, जहाॅ रेड कार्यवाही के दौरान संदेही राजदेव सिंह और विकास सिंह दोनों निवासी गोपालगंज बिहार है जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त गांजा उड़ीसा से लाकर बिहार लेकर जाने की योजना थी । मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है एवं 51 किलोग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 2,55,000 रूपये आंकी गई है जिसे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है ।