24-02-2021 16:36:09 .
वेबडेस्क। उड़ीसा बॉडर से जुड़ा होने के बस्तर इनदिनों अवैध गांजा तस्करी करने वालो का पसंदीदा रास्ता बना हुवा है। तस्करो द्वारा इन इलाको से लगातार गांजा व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी करने की कोशिस की जा रही है पर नगरनार पुलिस की जबरजस्त चौकसी से अधिकतर तस्कर बॉडर पार करते ही पकडे जा रहे है। पिछले एक महीनो में नगरनार पुलिस ने हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत कई प्रदेशों के तस्करों को पकड़ा है। गांजा तस्करी में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ओडिसा में अच्छे किस्म का गांजा यूपी, झारखंड और बिहार की तुलना में आधे दरों में मिलता है यही वजह है कि तस्कर इन राज्यो से उड़ीसा की ओर आते है। बुधवार को नगरनार पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही में पकड़े गए तस्कर बस्तर से करीब 2 हजार किलोमीटर दूर हिमाचल से आये थे। नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि मुखबिर से सुचना मिली थी कि ओड़िशा की तरफ से गांजा लाया जा रहा हैं। इसके बाद जब जांच की शुरूआत की गई इस बीच मुखबीर के बताये अनुसार वाहन आयचर ट्रक आता हुआ दिखाई दिया इसे चैकिंग किया गया तो 55 किलो गांजा बरामद हुआ इसकी बाजार मूल्य 275000 रूपये के आसपास है। पुलिस ने तस्करी के मामले में हर्ष कमल और मनजीत शर्मा को पकड़ा है इनमें से एक तस्कर हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है।उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है इसके अलावा आयचर ट्रक को भी जब्त किया है। जब्त पिकप की कीमत 600000 रूपये आंकी गई है।