21-02-2021 18:57:06 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने संजय मार्केट से एक झपटमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने संजय मार्केट में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से निकल रही महिला से सोने के जेवर व नकदी लूट लिए हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने खोजबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुवे कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि उड़ीसा नवरंगपुर की रहने वाली तिलोतमा पटेल ने थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाया की संजय मार्केट में स्थित मोती ज्वेलर्स से सोने के जेवरात खरीदकर निकल रही थी तभी एक युवक उसका बैग छीनकर भाग गया। बैग में सोने के टॉप्स व नकदी थी महिला की जानकारी देने के बाद तत्काल एक टीम गठित की गई जिसने सीसीटीवी कैमरे और महिला द्वारा बताए कद काठी के हिसाब से युवक को खोजना शूरू किया करीब 2 घंटे की खोजबीन के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया युवक नागपुर का रहने वाला है युवक का नाम शुभम रामटेके है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लुटे गए एक सोने के टॉप समेत दो हजार नगद रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।