जगदलपुर। देश-विदेश के हजारों धावकों को मौका देने वाली बस्तर की चर्चित अबूझमाड़ पीस मैराथन के लिए रविवार को जगदलपुर में प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन किया गया। जगदलपुर में आयोजित इस प्रोत्साहन दौड़ में महापौर सफीरा साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल, कोतवाली टीआई एमन साहू सहित बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान और नागरिक शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर में 27 फरवरी को अबुझमाड़ पीस मैराथन का आयोजन किया जा जा रहा है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए बस्तर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा द्वारा रविवार को प्रोत्साहन दौड़ का आयोजन किया गया। यह प्रोत्साहन दौड़ हाता ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर चांदनी चौक, शहीद पार्क, कोतवाली चौक, गुरु नानक चौक, संजय बाजार, गुरु गोविंद सिंह, कलेक्टोरेट रोड, चांदनी चौक से होते हुए हाता ग्राउंड में पूरी हुई।