19-02-2021 17:43:10 .
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने 22 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक है। बताया जा रहा है कि तस्कर नशे के इस सामान को ओडिशा के जंगलों से जगदलपुर खपने के लिए ले जाया जा रहे थे। मामले की जानकारी देते हुवे नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि उड़ीसा बॉडर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसीक्रम में नगरनार पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि उड़ीसा से कुछलोग पिकप में गांजा भरकर जगदलपुर की ओर आ रहे है इसी सूचना पर पुलिस टीम ने सभी वाहनो की सघनता से जांच शुरू की इसी दौरान कद्दू और सब्जियों से लदे सफेद कलर का पीकप CG-17 KS-8839 की चैकिंग के की गई इस दौरान सब्जियों के कैरेट के नीचे से करीब 22 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 1लाख से अधिक है। इस मामले में पकड़े गए आरोपी के नाम प्रेम सुशील बधेल और योगेश कश्यप है इनमे से प्रेम सुशील बधेल मारकेल शिवनागुड़ा पारा का रहने वाला है व योगेश कश्यप पनारा पारा खड़कघाट इलाके का रहने वाला है दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।