@मोहम्मद ताहीर खान बीजापुर।इन्द्रावती टायगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में हुए अवैध सागौन कटाई का मामला तूल पकड लिया है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने 11 सदस्यायी जांच दल गठित कर मंगलवार को भोपाल पटनम जाकर मामले की हकीकत जानेगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने बताया की बफर जोन क्षेत्र में अवैध कटाई का मामला काफी गंभीर है।वन मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटना हो रही है। और विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। श्री मंडावी ने आगे बताया कि जाँच कमेटी मंगलवार को भोपालपटनम जाएगी। यहाँ से उस क्षेत्र में कमेटी जाएगी जहाँ बड़े पैमाने पर अवैध कटाई को अंजाम दिया गया है। इसके बाद जाँच दल अपनी रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजेगी।श्री मंडावी ने बताया कि जाँच दल में उनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह, शंकर कुडियम, नीना रावतिया, रमेश पामभोई, प्रवीण डोंगरे, कमलेश कारम, ज्योति कुमार, हुकमी खत्री, लच्छुराम मौर्य, और मनोज अवलम शामिल है।