14-02-2021 15:00:54 .
जगदलपुर। स्वच्छता पर अब हर रविवार शहर में मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा। अवकाश के दिन भी इसकी जागरूकता और आयोजन पर नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को पसीना बहाना होगा। हर संडे की थीम अलग अलग होगी। इसमें युवाओं, विद्यार्थियों सहित आमजन की दिलचस्पी बढ़ाते हुए उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी है। इसी के तहत शहर के गंगामुंडा तालाब से रविवार को इस अभियान का शुभारंभ किया गया तालाब के किनारे बने घाट व सड़को की सफाई की गई निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल खुद हाथों में फावड़ा व तगड़ी लेकर डटे रहे इस दौरान उन्होंने बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल माह तक स्वच्छता को लेकर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में जगदलपुर बेहतर अंक के साथ अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकता है इस लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है। साथ ही उन्होंने बताया कि दूसरे रविवार को मै भी स्वच्छता सुपर स्टार मे प्लागिंग इंवेन्ट, तीसरे रविवार को हम है तैयार, चौथे रविवार को यह तो बडा इजी है इंवेन्ट का आयोजन होगा जिसमे अलग अलग मेगा इंवेन्ट होगा। महापौर सफीरा साहू ने बताया किया शहर को बेहतर रैकिंग के लिए नगर निगम लगातार कार्यो को लेकर सजगता के साथ सफाई अभियान चलाकर कार्य कर रहा है हम सभी मिलकर शहर की सफाई को लेकर कार्य कर रहे है साथ ही लोगों को जागरूक करने अभियान चला रहे है। आज के सफाई अभियान में निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, महापौर सफीरा साहू, उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, पार्षद धनसिंह नायक, श्वेता बधेल, ललिता राव, ममता पोटाई, कमलेश पाठक,संपत झा सहित युवोदय के वालेंटियर व वार्ड के लोगों ने बढचढ कर इस अभियान मे हिस्सा लिया।