जगदलपुर। शहर को उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में बने गोरिया बाहर पुल में गिट्टी से लदा टिप्पर बीचो बीच पलट गया है बताया जा रहा है कि गिट्टी से लदा टिप्पर रात 11 बजे के करीब पलट है यह टिप्पर जगदलपुर से नगरनार की ओर जा रहा था और पुल के बीचोंबीच पलट गया इस घटना में पुल के रेलिंग का कुछ हिस्सा टूट गया। घटना में टिप्पर का आधा भाग पुल से बाहर निकल गया और टिप्पर नीचे गिरने से बच गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और यातायात की टीम मौके पर पहुँची और ऐतिहात के तौर पर पुल पर आवागम को रोक दिया गया फिलहाल इस टिप्पर को पुल से हटाया नही जा सका है जिसकी वजह से हाइवे पर बने पुल के दोनों ओर चौपहिया वाहनों के कतार लगने का सिलसिला शुरू हो गया है।