08-02-2021 13:32:27 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ मानवता का परिचय देते हुए मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को उसके परिजनों तक पहुँचाया है बताया जा रहा है कि पुलिस को यह व्यक्ति शहर पेट्रोलिंग के दौरान बेशुध अवस्था मे मिला था जिसका नाम-पता और आने का कारण पूछने पर वह सही ढंग से नहीं बता पा रहा इसकी जानकारी कोतवाली टीआई एमन साहू को लगते ही उस व्यक्ति के परिजनों की तलाश शुरू की और पुलिस ने काफी मशक्कत कर के व्यक्ति के परिजनों को खोजकर उनके सुर्पद कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उस व्यक्ति से संवेदना पूर्वक बातचीत करने का प्रयास किया, तब उसने केवल बलरामपुर का रहने वाला होना बताया इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस से सम्पर्क साधा और उस व्यक्ति की तस्वीरे भेजी जहाँ पर इस व्यक्ति का नाम धर्मकांत पिता मोहन राम निवासी ग्राम परसागुड़ी के होने का पता चला जहाँ से पुलिस ने उस व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द किया।