02-02-2021 13:13:33 .
जगदलपुर। फेसबुक पर अनजान शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना शहर एक शख्स के लिए भारी पड़ गया। पहले दोस्ती हुई। फिर वॉट्स ऐप पर चैट फिर फोन कॉल लेकिन विदेशी फ्रेंड ने गिफ्ट देने के बहाने 27लाख 75 हजार से अधिक की रकम ठग लिए। मामले में बोधघाट पुलिस ने लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में दिल्ली से 3 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे एक महिला भी शामिल है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि बीते अगस्त में प्रार्थी सरदार दरबारा सिंह ने फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों ने उससे दोस्ती की। दोस्ती करने के बाद उक्त लोगों ने विदेश से गिफ्ट मंगाकर उसे भेजने और गिफ्ट में कस्टम ड्यूटी के बहाने अलग अलग किश्तों में 27 लाख 75 हजार 7 सौ रुपये अपने खाते में जमा करा लिया। कुछ दिनों बाद प्रार्थी को एहसाह हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जिसके बाद सरदार दरबारा सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा – निर्देश पर बोधघाट टीआई राजेश मरई और निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान ही पुलिस को पुख्ता सबूत मिलते गए। सबूतों के आधार पर पुलिस टीम को आरोपियों की दिल्ली में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों शोभराज थापा (37), रेणुका पोंडेल (33) और राजू हितांग (26) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी ने बताया यह तीनों आरोपी मूलतः नेपाल के रहने वाले है। और बीते 4 – 5 सालों से दिल्ली में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 भादवि और 06 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगद, 1 पासपोर्ट (नेपाल), 5 मोबाइल फ़ोन, 7 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 2 चेकबुक, विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद किया है।