31-01-2021 20:04:48 .
जगदलपुर। चार राज्यों के युवाओं के लिए गांजा की पूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गांजा सप्लायर को भानपुरी पुलिस ने पकड़ा है। यह दूसरा मौका है जब पुलिस ने तस्करों के साथ-साथ गांजा की सप्लाई करने वाले को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि करीब चार महीने पहले भानपुरी पुलिस ने एक ट्रक से गांजा बरामद किया था। इसके बाद पकड़े गये तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने गांजा ओड़िशा के कोरापुट से लाना बताया, इसके बाद कुछ अन्य मामलों में भी पकड़े गये तस्करों ने गांजा उसी इलाके से लाने की बात कही। सप्लायर के तौर पर सुभाष मेहरा उर्फ राहुल से गांजा खरीदकर लाने की बात कही सप्लायर के तौर पर सुभाष उर्फ राहुल के नाम आईडेंटीफाईड होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहार के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई इस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी राहुल ने पूछताछ में गांजा का सप्लाई करना स्वीकार किया आरोपी ने बताया कि वह करीब पिछले डेढ़ वर्षों से गांजा सप्लाई कर रहा है। लोगो की नजर से बचने के लिए आरोपी ने कोरापुट में ऑटो पार्ट्स की दुकान खोल रखी है पुलिस ने बताया कि वह अबतक 2 हजार किलोग्राम से अधिक गांजा मध्यप्रदेश, दिल्ली रांची झारखंड कि ग्राहकों को गांजा सप्लाई कर चुका है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी आपने ग्राहकों को ऑटो, पिकअप और ट्रेन के माध्यम से गांजा सप्लाई करता था।