जगदलपुर - राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से प्रारंभ हो गया है। जिले में इसकी शुरूआत अपर कलेक्टर अरविंद एक्का और सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बच्चों को डोज देकर रविवार की सुबह की। इस बार 0 से 5 वर्ष के लगभग 1.25 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के पहले दिन बूथों में और इसके बाद अगले दो दिन छूटे हुए बच्चों को घर घर संपर्क कर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 71 बूथ स्थापित किये गए हैं एवं इसके साथ ही बाजार, मेले, मंडई, उच्च जोखिम क्षेत्रों, भवन निर्माण साइटों , घुमंतू बसाहटों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में मोबाइल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाउगी। 2011 से अब तक पूरे भारत मे एक भी पोलियो का केस नही पाया गया है वहीं छत्तीसगढ़ में सन 2002 से , जबकि बस्तर जिले में सन 1996 से कोई प्रकरण दर्ज नही किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी सी आर मैत्री ने बताया कि पोलिया की खुराक पिलाने के लिए पालकों को दो गज की दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इसकी जानकारी कर्मचारी बूथ आने वाले हर पालक को देंगी और नियम का पालन कराने के बाद ही बच्चों को यह दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक के बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए 31 जनवरी, 1 फरवरी और 2 फरवरी को विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पूरे जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जाएंगे। टीकाकरण केंद्र पर अनिवार्य रूप से काेरोना के गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। गौरतलब है कि पोलियाे की यह खुराक पहले 17 जनवरी को पिलाई जाने वाली थी । लेकिन इससे पहले कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसे टाल िदया गया है। इस साल इस अभियान को दो की जगह केवल एक चरण में ही चलाया जा रहा है।