28-01-2021 17:06:44 .
जगदलपुर। बिनाका मॉल में स्थित कपड़े के शोरूम में चोरी की साजिश वहाँ काम करने वाले एक पूर्व सुरक्षा गार्ड ने रची थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस साजिश को गार्डो के लिए बने व्हाट्सऐप ग्रुप में नजर रख कर रची थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये नगद समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि बीते 24 जनवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने बिनाका मॉल में स्थित रिलायंस ट्रेड्स शोरूम से 2 लाख 98 हजार रुपये से अधिक की नगद राशि को पार कर दिया गया था जिसके बाद रिलायंस ट्रेड्स के संचालक ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की यह टीम लगातार संदिग्ध लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करना शुरू कर दिया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान ही पुलिस ने सन्देह के आधार पर तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने तीनों ही युवकों से कड़ी पूछताछ की। आखिरकार तीनों आरोपियों नन्दकिशोर बघेल (25), राजेश कश्यप (27) और प्रभुनाथ कश्यप (26) सभी निवासी छिंदबहार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सीएसपी ने बताया इस मामले में मुख्य आरोपी नन्दकिशोर बघेल रिलायंस ट्रेड्स में पहले सुरक्षागार्ड रह चुका है। किसी कारण से उसने नौकरी छोड़ दिया था। लेकिन वह संस्थान के एक वाट्सअप समूह में जुड़ा हुआ था। और लगातार मॉल में चल रही हर तरह की गतिविधियों की जानकारी उसे आसानी से मिल रही थी। उक्त आरोपी को संस्थान के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी थी। इसी बीच आरोपी अपने दोनों साथियों के साथ इमरजेंसी एग्जिट दरवाजे के माध्यम से संस्थान के अंदर घुसा। घुसने के बाद तीनों आरोपियों ने बकायदा कार्यालय में रखे चाबी से लॉकर को खोलकर उसमें रखे 2 लाख 98 हजार 8 सौ 11 रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बीजापुर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 71 हजार 9 सौ रुपये नगद बरामद भी कर लिया है।