23-01-2021 17:01:01 .
जगदलपुर। मध्यप्रदेश के शराब माफियाओ के मंसूबों को कोतवाली पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो कोचियों को भी पकड़ा है। पुलिस टीम द्वारा जो अवैध शराब जब्त की गई है उसकी कीमत 1 लाख से अधिक की आंकी गई है। बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश की कुछ बड़े शराब माफिया द्वारा पूरे प्रदेश में अवैध शराब खपाया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने बकायदा छोटे कोचियों से पूरी सैटिंग कर रखी है पुलिस सूत्रों की माने तो हर शहर में इनके कोचिये शक्रिय है इन्ही के जरिये माल की बिक्री होती है।थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग मोपेड में शराब लेकर समुंद चौक की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एमन साहू ने एक टीम का गठन कर टीम को समुंद चौक के लिए रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचते नाकाबंदी कर गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने एक बिना नम्बर की स्कूटी वाहन को रोककर उसमें सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्तियों के पास रखे बोरे से 100 नग और एक कार्टून से 50 नग अवैध अंग्रेजी शराब के पौवा बरामद किया। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एनएमडीसी चौक निवासी टुनटुन गुप्ता मध्यप्रदेश से शराब लाकर उन्हें बेचता है। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस बड़ांजी थाना क्षेत्र के टिकरा धनोरा के एक घर से 27 पेटी से 1350 नग अवैध अंग्रेजी के पौवे बरामद किये है। जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये है। जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों आरोपियों सवार पेल सिंह बघेल (31) निवासी टिकरा धनोरा, मोहन राम कश्यप (25) निवासी टिकरा धनोरा को तत्काल गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, साथ ही इस मामले में फरार आरोपी टुनटुन गुप्ता की तलाश जारी है।