20-01-2021 19:37:04 .
जगदलपुर। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के स्लोगन के साथ यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन हेलमेट रैली निकालकर शहर के लोगो को जागरूक किया। इस रैली में महिलाओं ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। यह रैली कोतवाली चौक, शहीद पार्क चौक, चॉदनी चौक, संजय बाजार चौक, मिताली चौक, दन्तेश्वरी मंदिर, गोल बाजार चौक से गुजरी यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया की सड़क सुरक्षा माह के तीसरे दिन बुधवार को यातायात जागरूकता के लिए शहर के मुख्य मार्गो से हेलमेट रैली निकाली गई इस रैली में सेवी महिलाएँ के साथ करीब 150 लोग शामिल हुवे इसके साथ ही लोगो को पाम्पलेट बांटा कर यातायात नियमो की जानकारी दी गई इसके अलावा कोतवाली चौक में लगे स्टॉल में 81 वाहन चालकों को ट्रैफिक हैल्प कार्ड बनाकर दिया गया।