17-01-2021 20:09:35 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने आडिशा से गांजा तस्करी कर यूपी ले जा रहे दो तस्करों को धरदबोचा है पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत पचास हजार से अधिक आकि गई है। बताया जा रहा है कि गांजा तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए तस्करी का तरीका बदल है पहले तस्कर महंगी चार पहिये में गांजे की तस्करी करते थे अब तस्कर दुपहिया वाहनों में कम मात्रा में गांजे की तस्करी कर रहे है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोटपाड ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति बिना नंम्बर टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर सायकल से रायपुर की ओर गांजा ले जा रहे है पुलिस टीम ने आमागुड़ा चौक के पास गाड़ियों की जांच शुरू की इस दौरान काले रंग की टीवीएस गाड़ी की चैकिंग की गई जिसमें दो व्यक्ति सवार थे इनके पास से गांजा बरामद हुआ पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र सिंह नायक पिता स्व.वाल किशन नायक निवासी उत्तर प्रदेश और दूसरे ने अपना नाम राकेश सिंह नायक पिता बाल किशन नायक कन्नौज उ0प्रo का रहने वाला बताया आरोपियों के पास से 10.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी बाजार में कीमती करीब 52,000 रुपये है। आरोपियों पर एन0डी0पीOएस0 एक्ट के तहत कायवाही की गई और उन्हें कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।