14-01-2021 17:15:08 .
जगदलपुर। करपावंड पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को सात दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद छत्तीसगढ़ से उड़ीसा भागने के फिराक में था जहाँ से पुलिस से उसे गिरफ्तार किया है पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाथरी गांव के रहने वाले आरोपी डमरू कश्यप पिता सोनू व बेलपुटी गांव के रहने वाले आरोपी मनबोध बघेल पिता मनीराम की लगातार तलाशी की जा रही थी पुलिस से बचने के लिए आरोपियों द्वारा लगातार लोकेशन बदला जा रहा था फिर भी पुलिस टीम की सघन पड़ताल में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। भानपुरी एसडीओपी उदयन बेहर के दिशा निर्देश व करपावंड थाना प्रभारी शिवशंकर हर्रा के नेतृत्व में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है। अपराधियों को पकड़ने में सुशील त्रिपाठी, यज्ञनारायण पानीग्राही, राजा सिंह, एलवड एक्का, दुक सिंह नरेटी, गुप्तेश्वर कश्यप, विनोद
नेताम, बोहित लाल नाईक, हिमांचल पांडे, नुपुर आरती की अहम भूमिका रही।