14-01-2021 12:58:16 .
जगदलपुर। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देर रात रायपुर से जगदलपुर के महारानी अस्पताल के संभागीय कोल्ड चेन पॉइंट पहुँच गई है वैक्सीन के परिवहन के लिये इंसुलेटेड वैक्सीन वैन की व्यवस्था की थी। जिसमें टीकों को 02 डिग्री सैल्सियस से 08 डिग्री सेल्सियस तक के अनुकुलित तापमान में इसे जगदलपुर लाया गया बताया जा रहा है कि करीब 5540 कोरोना वैक्सीन को महारानी अस्पताल के कोल्ड चेन पाइंट में रखा गया है। महारानी में संभागीय कोल्ड चेन पॉइंट बनाया गया यही वजह है दक्षिण बस्तर की चारों जिलों के लिए यहीं वैक्सीन पहुंची थी। आधी रात वैक्सीन पहुंचने के बाद से ही जिलों के वैक्सीन वेन महारानी अस्पताल पहुंच रहें है। गौरतलब है कि बस्तर में पहले चरण में 9000 से अधिक लोगों वैक्सीन लगना है। लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से सिर्फ 5540 वैक्सीन पहुंची है। 16 जनवरी से जिले छह केंद्रों में फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।