04-01-2021 18:54:59 .
वेबडेस्क। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों का सहयोग करने के लिए एनएसयूआई द्वारा पूरे बस्तर जिले में एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत प्रदेश के किसानों को एनएसयूआई द्वारा जागरूक किया जाएगा और एनएसयूआई के माध्यम से दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों की मदद की जाएगी इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय कांग्रेस भवन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव एवं बस्तर लोकसभा प्रभारी आदित्य सिंह बिसेन ने एनएसयूआई जिला बस्तर की बैठक ली इस बैठक में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां दी गई आदित्य सिंह बिसेन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई के पदाधिकारी पूरे जिले के धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से गुजारिश करेंगे कि दिल्ली संघर्ष कर रहे किसान की मदद करने के लिए किसानों द्वारा ₹1 एवं एक पैली धान देकर किसानों की मदद करें इसी मुहिम के साथ कल से लगातार 4 दिन तक एनएसयूआई के सारे पदाधिकारी धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से समर्थन की मांग करेंगे। यह कार्यक्रम 5 जनवरी ऐसे 9 जनवरी तक चलाया जाएगा और 10 जनवरी को एकत्रित धान एवं धन राशि प्रदेश मुख्यालय भेजा जाएगा जहां से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के द्वारा पूरे प्रदेश से एकत्रित धान एवं धन राशि दिल्ली बार्डर में धरने पर बैठे किसानों के सहयोग के लिए भेजेंगे जो कि छत्तीसगढ़ के किसानों के धरने में समर्थन का प्रतीक होगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव जिम्मी उइके, प्रदेश सचिव आसिफ अली, प्रदेश सचिव ज्योति राव, प्रदेश प्रवक्ता उस्मान राजा, प्रदेश सह सचिव अरुण गुप्ता, संभाग संयोजक हेमंत कश्यप, कार्य. जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष योगेश बैज, जगदलपुर विधानसभा अध्यक्ष विशाल खंबारी,जिला उपाध्यक्ष नंदू बिसाई, मजहर खान, लवी थॉमस, जिला महासचिव पंकज केंवट, नरेंद्र राज साहू, जिला सचिव नीलम कश्यप,भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत मौर्य, जगदलपुर उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष फैसल नवी, जगदलपुर पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष माज लिलाह, एनएसयूआई स्कूल यूनिट के अध्यक्ष अयाज़ खान एवं अन्य उपस्थित थे।