जगदलपुर । जलकर भरने में सुस्ती बरतने वालों की अब खैर नहीं नगर निगम ने जलकर बकायदारों के खोजने जलप्रदाय विभाग ने नया तरीका अपनाया है। जिन लोगों ने अपना मकान बदल लिया अथवा दूसरे नाम पर नल कनेक्शन ले लिया है उनकी कुंडली अब मतदाता सूची के सहारे बाकायदा इंटरनेट में खंगाली जा रही है। चूंकि मतदाता सूची में परिवार के सभी रिश्तेदारों और संबंधों की जानकारी भी डाली जाती है जिसकी जानकारी के बाद ऐसे लोग जो नोटिस के बाद भी जलकर की राशि जमा नही कर रहे उनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया जाएगा। लगातार नोटिस के बाद भी बकाया जलकर जमा नही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिये जलकर प्रभारी वनिष दुबे ने यह नया तरीका अपनाया है। साथ ही वनिष दुबे ने बताया कि चूंकि इस वर्ष के अंतिम तक बकाया एवं चालू वर्ष का जलकर वसूली किये जाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त ए के हालदार द्वारा दिये गए हैं जिसमें कई लोग अपने पिता/पति की मृत्यु के बाद संपत्ति पर अधिकार ले लिए परंतु बकाया राशि के नोटिस को लेने से भी इंकार कर रहे हैं उनके लिए कानूनी प्रक्रिया का सहारा लिया जाना है। निगम का राजस्व अमला ही जलप्रदाय विभाग की मदद नही करना चाहता जिसके चलते जलप्रदाय विभाग ने अब खुद नया तरीका अपना रहा है। वार्ड के पंप ऑपरेटरों के माध्यम से नोटिस बंटवाया जा रहा है इसके लिए वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों की भी मदद ली जा रही है अगर किसी भी कर्मचारी द्वारा कोई भी लापरवाही की गई तो इसकी जानकारी निगम आयुक्त को दी जाएगी और शासकीय नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। साथ ही अगर किसी बकायेदार को आपत्ति अथवा परेशानी हो तो वह कार्यालयीन अवधि में आकर निराकरण करवा सकते है।