29-12-2020 16:11:50 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को अभियान चला कर रात भर घुमक्कड़ी करने वाले अड्डेबाज व संदिग्धों की धरपकड़ की है। बताया जा रहा है कि नए साल को देखते हुवे पुलिस ने यह अभियान चलाया है कोतवाली पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से नशाखोरों, अपराधियो में ख़ौफ़ का माहौल है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर में अपराधों की रोकथाम, नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत दलपत सागर, लालबाग व गणपति रिसॉर्ट पास में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाये जाने के कारण पुलिस टीम द्वारा अनुपमा चौक के रहने वाले फुलनाथ सेठिया, चांदनी चौक के जुगल ताती सुनील झा पिता कृष्ण कुमार झा नि0 अनुपमा चौक, गणेश नेताम पिता स्वo धनसिंग नेताम निo लालबाग , निकेशराम पिता केशवराम साहू नि0 कंगोली, बबलू साहू पिता पुरन लाल साहू निo कंगोली, प्रेम पुरानी पिता के0एन0 पुरानी निवासी धरमपुरा, विवेक सिन्हा पिता सी०एल0 सिन्हा निवासी लालवाग एवं अन्य के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151/ 107 , 116 ( 3) के तहत इन सभी को गिरफ्तार किया और इन सबको एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया।