28-12-2020 20:58:09 .
जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने एफसीआई गोदाम के निकट रहने वाले युवक राहुल डे की आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने और उससे पैसे की ठगी करने के आरोप में एक युवती को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि यह युवती फ्रेंडशिप वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के नाम पे युवक से लाखों रुपये ऐंठ लिए थे जिसके बाद युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। सोमवार को नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुवे बताया कि बीते मार्च महीने से जून माह तक मौसमी मंडल उर्फ माही ने मृतक युवक से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए करीब 8 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया उसके कुछ दिनों बाद युवती ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। 7 जुलाई को पीड़ित युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली छानबीन के दौरान बोधघाट पुलिस को इस फॉर एवर फ्रेंडशिप वेबसाइट की जानकारी मिली थी बोधघाट पुलिस की एक टीम को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए रवाना किया गया वहां सोनपुर के परगना 24 से युवती मौसमी मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया युवती ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है आरोपी युवती के पास से 2 नग मोबाइल फोन, 4 हजार रुपए नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किया है फिलहाल युवती के खिलाफ धारा 420 ,306 और 120 बी के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच में बोधघाट टीआई राजेश मरई, उप निरीक्षक अरुण नामदेव साइबर सेल के मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, दीपक कुमार की मुख्य भूमिका रही।