25-12-2020 18:34:35 .
जगदलपुर। शहर के मुख्य सड़को पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा व साथ ही कुछ लोगों को ट्रैफिक रूल्स न फॉलो करने पर हिदायद देकर छोड़ दिया गया। ट्रैफिक टीआई कौशलेश देवांगन ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग स्टेट बैंक चौक से मिताली चौक एवं मिताली चौक से संजय बाजार चौक तक बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान करीब 50 वाहनों का चालान काटा गया इसके साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी गई कि अपने दुकान के सामने में किसी भी प्रकार का बेतरतीब वाहन खड़ी होने ना दें अन्यथा दुकानदारों के विरुद्ध भी शक्ति से कार्यवाही की जायगी।
क्या है विलकैम्प
जो गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी होगी तो उसके पहिये को वहीं लॉक कर दिया जाता है जब तक उस गाड़ी का मालिक आकर चालान न भर दे। तब तक वह गाड़ी अनलॉक नही होगी ऐसे में गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
आपको बता दे कि त्योहारी सीजन आते ही शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का लोड बढ़ जाता है ऐसे में बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है इसलिए यातायात पुलिस द्वारा कही सख्ती तो कही कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारा जा रहा है।