21-12-2020 18:32:53 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में दस महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी लीना सांतरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर मे घुस कर मोबाइल चोरी कर लिया गया है इसपर कार्यवाही करते हुवे साइबर सेल की मदद से धरमपुरा निवासी अभय राय चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की मोबाइल बरामद हुई है। आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।