18-12-2020 18:03:38 .
जगदलपुर। शहर के सबसे बड़े तालाब दलपत सागर को साफ सुथरा बनाने के लिए बीड हार्वेस्टर मशीन करीब 75 लाख रुपये में खरीदी की गई थी। अब इस मशीन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है। भाजपा पार्षद दल ने तीन मैकेनिको के साथ इसका अवलोकन भी किया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया की नगर निगम द्वारा एक्वैटिक वीड हारवेस्टिंग मशीन क्रय की गई है। इस मशीन पर शहर में उठ रही शंकाओं को भाजपा पार्षददल ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को मैकेनिको की टीम के साथ अवलोकन किया मैकेनिको द्वारा इस मशीन को प्रथम दृष्टया देखते हुवे यह बताया कि ऐसा लगता है कि यह मशीन पूरी तरह से पुराने सामानों को इकठ्ठा कर एसेम्बल कर बनायी गयी है। बैटरी का वायर, नट बोल्ट, एयर फिल्टर, मशीन के ऊपर लगा साईलेन्सर, लीवर, ग्रीप एवं ऑन ऑफ बटन इत्यादि जो ऊपर में ही दिखाई पढते है, पुराने है। साथ ही संजय पांडे ने बताया कि लोगो की शंका अकारण नहीं है। पार्षददल ने अपने पत्र में लिखा कि वर्तमान में bs6 मशीन का उपयोग माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी इंजनों के लिए अनिवार्य किया गया है तो फिर किन कारणों से bs3 इंजन वाली मशीन क्रय की गई है? मशीन में करीब 475 हार्श पावर का ट्रेक्टर इंजन लगना बताया गया है जोकि काफी पुराना बताया जा रहा है। इंजन का बिल सप्लायर्स से प्राप्त कर सार्वजनिक किया जावे, इसी प्रकार कन्वेयर बेल्ट का क्रय बिल भी प्राप्त किया जावे, मशीन का मेन्टेन्स हेतु एक साल की वारंटी तय की गई है इसे तीन साल शुल्क सहित बढा़या जावे, यह भी बताया जावे कि किन कारणों से मशीन में पुराने एवं घिसी-पिटी सामग्री लगाई गई है? यह भी सुनिश्चित किया जावे कि यथा मानकों द्वारा तय प्रति घण्टे आउटपुट/प्रति घण्टे एवरेज एवं सफाई, क्षमता के अनुरूप है या नहीं? पार्षददल ने अवलोकन के उपरांत महापौर महोदया और निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बिंदुवार जानकारी शहर की जनता को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर नेताप्रतिपक्ष संजय पाण्डेय, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नरसिंह राव, निर्मल पानीग्राही, दिगम्बर राव, आलोक अवस्थी, राजपाल कसेर, सुश्री भारती श्रीवस्ताव, त्रिवेणी रंधारी, रीना घोष, मोतीराम, अशोक यादव, सुविता गुप्ता, महेन्द्र पटेल, शंभूनाथ, रिंकू शर्मा आदि उपस्थित थे।